Reported By : Desk
Published On : January 16, 2021
कैबिनेट विस्तार के तहत सात मंत्रियों को मंत्रिमंडल में शामिल करने के कुछ घंटों बाद ही मंत्री न बनाए जाने से नाराज बीजेपी के वरिष्ठ नेताओं ने कर्नाटक के 77 साल के मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा को “बेटों को लेकर विरोध” और “सीडी के जरिये ब्लैकमेल किए जाने” के आरोप लगाते नज़र आए।
17 माह तक टाला गया था कैबिनेट विस्तार का कार्य
कैबिनेट विस्तार के लिए हरी झंडी ऐसे वक्त मिली थी जब बीएसवाई के नाम से गृह राज्य में मशहूर येदियुरप्पा के नेतृत्व में बीजेपी को हालिया उप चुनाव में दो ऐसी सीटों पर जीत मिली, जो कभी पहले पार्टी की झोली में नहीं रहीं। हालिया पंचायत चुनाव में भी बीजेपी ने शानदार प्रदर्शन किया। इससे पहले कैबिनेट विस्तार को करीब 17 माह तक टाला गया। इस पर आखिरी मुहर लगी, जब मुख्यमंत्री ने असल में पार्टी के मुखिया समझे जाने वाले अमित शाह से एक पखवाड़ा पहले दिल्ली में मुलाकात की।
ऐसे नेताओं को आगे बढ़ाया जा रहा जो अश्लील” सीडी को लेकर ब्लैकमेल करते हैं : बीआर पाटिल यतनाल
ऐसे में जब असंतुष्टों ने गुरुवार को आलोचना शुरू की तो येदियुप्पा ने उन्हें दिल्ली जाने और अमित शाह से बात करने की नसीहत दी। अंसतुष्टों में पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के अलावा बीजेपी में कांग्रेस और जेडीएस छोड़कर आए नेता भी शामिल हैं। इसमें पूर्व केंद्रीय मंत्री बीआर पाटिल यतनाल हैं जिन्होंने साफ तौर पर कहा कि बीएसवाई ने ऐसे नेताओं को आगे बढ़ाया है, जो उन्हें एक “अश्लील” सीडी को लेकर ब्लैकमेल कर रहे हैं।
दो दिन पहले, यतनाल अपने इरादों को लेकर एकदम स्पष्ट दिखे। वे सार्वजनिक तौर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मामले में दखल देने और कर्नाटक में वंशवादी शासन को खत्म करने की अपील कर रहे थे। उनका स्पष्ट तौर पर इशारा बीएसवाई के दो बेटों विजयेंद्र (पार्टी में भूमिका) और राघवेंद्र (बीजेपी सांसद) की ओर था।
प्रधानमंत्री जल्द करेंगे तमिलनाडु की यात्रा
कर्नाटक को दक्षिण में बीजेपी का प्रवेश द्वार माना जाता है। जब तमिलनाडु में अगले साल विधानसभा चुनाव होने हैं और सुपरस्टार रजनीकांत राजनीतिक योजनाओं को लेकर इरादा बदल चुके हैं, तब बीजेपी तमिलनाडू में किसी को जगह देने की बजाय अपनी स्थिति और मजबूत करने पर ध्यान केंद्रित करने की ओर है। रजनीकांत के पलटी मारने के बावजूद ( उन्हें बीजेपी का छद्म समर्थक माना जाता था और वोट काटने का काम करते) बीजेपी तमिलनाडु में अपनी छाप छोड़ने को लेकर प्रतिबद्ध हैं। वहीं, जल्द ही पीएम नरेंद्र मोदी तमिलनाडु यात्रा पर जाने वाले हैं।
भारत के महान फर्राटा धावक मिल्खा सिंह का एक महीने तक कोरोना संक्रमण से जूझने के बाद शुक्रवार (18 जून) को निधन हो गया। उनके परिवार के एक प्रवक्ता ने…
June 19, 2021ऑनलाइन के इस ट्रेंड में चीज़े जितनी आसान हुई है, वहीं ऑनलाइन फ्रॉड व साइबर क्राइम की संभावना भी अधिक हो गई है। इसी तरह ऑनलाइन मेडिकल इक्विपमेंट्स की खरीदारी…
June 17, 2021इन दिनों उत्तर प्रदेश में एबीपी के पत्रकार की संदेहास्पद स्थिति में मौत का विषय काफी राजनीतिक सुर्खियां भी बटोर रहा है। दरअसल, सुलभ श्रीवास्तव ने अपने मौत के ठीक…
June 14, 2021