Call or email us for advertisements

Phone: +919031336669

Email: [email protected]

पत्रकार की हत्या पर शुरू हुई यूपी में राजनीति, पुलिस सड़क हादसा तो विपक्ष बता रहा शराब माफियों की साजिश

Reported By : Raj Laxmi

Published On : June 14, 2021

इन दिनों उत्तर प्रदेश में एबीपी के पत्रकार की संदेहास्पद स्थिति में मौत का विषय काफी राजनीतिक सुर्खियां भी बटोर रहा है। दरअसल, सुलभ श्रीवास्तव ने अपने मौत के ठीक एक दिन पहले उत्तर प्रदेश पुलिस को लिखा था कि जिले में शराब माफियाओं की उनकी हालिया रिपोर्ट के बाद उन्हें खतरा महसूस हो रहा है। सुरक्षा की मांग करते हुए श्रीवास्तव ने कहा था कि उन्हें सूत्रों ने सूचित किया गया था कि उनकी रिपोर्ट के प्रकाशन के बाद शराब माफिया उनसे नाराज हैं और उन्हें या उनके परिवार को नुकसान पहुंचाना चाहते हैं।

पत्नी की तहरीर पर दर्ज हुआ हत्या का मुकदमा

इसके एक दिन बाद ही पत्रकार सुलभ श्रीवास्तव की मौत हो जाती है। प्रतापगढ़ पुलिस पत्रकार की मौत को मोटरसाइकिल दुर्घटना बता रही थी। जिसके बाद सुलभ श्रीवास्तव की पत्नी की तहरीर पर पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया है। हांलकि बात से मुकदमा दर्ज करने या फिर तफ्तीश पर आकर नहीं रुकती है। विपक्ष ने इस घटनाक्रम को लेकर बीजेपी की योगी सरकार को घेर लिया। और तरह-तरह के सवाल सरकार के सामने लाकर खड़े कर दिए।

मोटरसाइकिल से गिरकर हुई पत्रकार की मौत: यूपी पुलिस

यूपी पुलिस ने मीडिया से बात करते हुए इस मामलें के संबंध में कहा है कि वो अपनी मोटरसाइकिल पर लौट रहे थे। वो एक ईंट भट्टे के पास अपनी मोटरसाइकिल से गिर गए। कुछ मजदूरों ने उन्हें सड़क से उठा लिया और फिर उसके दोस्तों को फोन किया। प्रतापगढ़ पुलिस ने एक बयान में कहा, “उन्हे जिला अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।” पुलिस ने यह भी कहा कि प्रारंभिक जांच से पता चला है कि श्रीवास्तव की बाइक सड़क के किनारे एक हैंडपंप से टकरा गई, जिसके बाद वह गिर गए। पुलिस ने यह भी कहा कि वे मामले में दूसरे एंगल से जांच कर रहे हैं।

विपक्ष ने हत्या पर शुरू कर दी राजनीति

समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव ने ट्वीट कर कहा है कि शराब माफियाों के हाथों हत्या की आशंका जताए जाने के बाद भी सुरक्षा क्यों नहीं दी गई ये बताया जाना चाहिए। वहीं, इस मामलें पर ट्वीट करते हुए प्रियंका गांधी वाड्रा कहती है, शराब माफिया अलीगढ़ से प्रतापगढ़ तक:पूरे प्रदेश में मौत का तांडव करें। यूपी सरकार चुप। कार सच्चाई उजागर करे, प्रशासन को खतरे के प्रति आगाह करे. सरकार सोई है। क्या जंगलराज को पालने-पोषने वाली उप्र सरकार के पास पत्रकार सुलभ श्रीवास्तव जी के परिजनों के आंसुओं का कोई जवाब है?


Khabar Khand

The Khabar Khand. Opinion of Democracy

Related Posts

नहीं रहे फर्राटा धावक मिल्खा सिंह, हाल में दी थी कोरोना को मात

भारत के महान फर्राटा धावक मिल्खा सिंह का एक महीने तक कोरोना संक्रमण से जूझने के बाद शुक्रवार (18 जून) को निधन हो गया। उनके परिवार के एक प्रवक्ता ने…

June 19, 2021

मेडीकल इक्विपमेंट्स की खरीदारी पर 10 लाख से भी अधिक के सायबर क्राइम के शिकार हुए अशोक

ऑनलाइन के इस ट्रेंड में चीज़े जितनी आसान हुई है, वहीं ऑनलाइन फ्रॉड व साइबर क्राइम की संभावना भी अधिक हो गई है। इसी तरह ऑनलाइन मेडिकल इक्विपमेंट्स की खरीदारी…

June 17, 2021

पत्रकार की हत्या पर शुरू हुई यूपी में राजनीति, पुलिस सड़क हादसा तो विपक्ष बता रहा शराब माफियों की साजिश

इन दिनों उत्तर प्रदेश में एबीपी के पत्रकार की संदेहास्पद स्थिति में मौत का विषय काफी राजनीतिक सुर्खियां भी बटोर रहा है। दरअसल, सुलभ श्रीवास्तव ने अपने मौत के ठीक…

June 14, 2021